पंजाब मुख्यमंत्री के भतीजे के घर से करोड़ों रुपए बरामद, अवैध खनन से अकूत संपत्ति बनाई

टना: पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इनके भतीजे के घर से करोड़ों रुपए कैश मिले हैं। प्रवर्तन निदेशलय (ईडी) ने मंगलवार की सुबह चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की। लुधियाना स्थित घर से ईडी को नगर 4 करोड़ रुपए मिले। जबकि भूपिंदर के दोस्त संजीप कुमार के घर से दो करोड़ नकद मिले हैं। बता दें ईडी ने अवैध खनन मामले में छापेमारी की है। कुल 10 जगहों पर छापेमारी हुई है। इसमें ईडी की अलग-अलग टीमों ने चंडीगढ़, मोहाली, पठानकोट, लुधियाना समेत 10 जगहों पर छापा मारा। कुल 6 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि बंगाल चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी हुई थी। इसका हम सामना करेंगे। इन चीजों से मैं और कांग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता दबाव में आने वाले नहीं हैं।

2018 में दर्ज हुई थी प्राथमिकी
अवैध रेत खनन के मामले में 2018 में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसमें कुछ कंपनियों और उनसे जुड़े लोग आरोपी बनाए गए थे। आरोपियों में अवैध खनन में लगे ट्रकों का ड्राइवर भी था। इसकी जांच मालूम हुआ था कि बिना अनुमति बालू खनन चल रहा है। बालू माफियाओं ने सख्ती को देखते हुए खनन बंद कर दिया था। उस वक्त मालिकपुर, बुर्जथल दास, बरसाल, लालेवाल, मंडाला और खोसा में अवैध खनन किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *