शादी के कुछ दिन बाद ही कोरोना से युवक की मौत, गोपालगंज में दहशत बढ़ी

पटना : कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। इस बीच कई ऐसी घटनाएं सामने आ रहीं है, जिससे हर कोई बेहद दुखी हो रहा है। ऐसा ही घटना गोपालगंज जिले में हुई, जहां शादी के कुछ दिन बाद ही कोरोना से युवक की मौत हो गई। अभी दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी और उसका सुहाग उजड़ गया। पूरे परिवार में मातम पसरा है। वहीं, घटना के बाद से कटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत रूद्रपुर गांव में दहशत फैल गई है। मरने वाला युवक शिक्षक था और हफ्ते भर पहले ही उसकी शादी हुई थी।

सूबे में कोरोना के 6894 नए संक्रमित मिले
सूबे में रविवार को कोरोना के 6894 नए संक्रमित मिले। इतने मरीज 30 दिनों बाद मिले हैं। अब संक्रमण की दर 5.73 प्रतिशत हो गई है। जबकि रिकवरी दर बढ़कर 88 प्रतिशत हो गई है। फिलहाल सूबे में 75089 मरीज एक्टिव हैं। वहीं, नए मरीजों में पटना एक बार फिर सबसे अधिक केस मिले हैं। यहां 1103 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर गया है, जहां 381 मरीज मिले। तीसरे नंबर समस्तीपुर में 331, चौथे नंबर पर पूर्वी चंपारण है। यहां 297 मरीज मिले हैं। पांचवें नंबर पर बेगूसराय है, जहां 270 नए मरीज मिले। छठे नंबर पर मधुबनी में 267, सातवें नंबर पर सुपौल में 240, अररिया में 236, सारण में 228 और पूर्णिया में 221 नए मरीज मिले हैं।

देश में कोरोना के आंकड़ें
-24 घंटे में 2.81 लाख नए मरीज मिले।
-24 घंटे में 4092 मरीजों की जान गई।
-24 घंटे में 3.78 लाख स्वस्थ हुए।
-अब तक 2.49 करोड़ पॉजिटिव हुए हैं।
-इनमें 2.11 करोड़ लोग स्वस्थ हो गए।
-अब तक 2.74 लाख संक्रमितों की जान गई।
-फिलहाल 35.15 लाख लोग अपना इलाज करा रहे हैं।

कोरोना मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरैपी कारगर नहीं
आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरैपी कारगर नहीं है। यह भी कहा कि वयस्क मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थेरैपी के इस्तेमाल को हटा दिया जाना चाहिए। यह बिल्कुल भी प्रभावी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *