पटना में पार्षद पति की एजेंसी से भारी मात्रा में शराब बरामद, मुख्य आरोपी भागा, 7 गिरफ्तार

पटना : राजधानी पटना के दीघा क्षेत्र में वार्ड पार्षद पति की एजेंसी से शराब बरामद हुई है। पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी फरार है। वार्ड संख्या 21 के पार्षद के पति का दीघा में कोका-कोला की एजेंसी है, जहां से पुलिस ने छापेमारी कर शराब की 17 बोतलें बरामद की हैं। मौके से मुख्य आरोपी एवं पूर्व मुखिया निलेश यादव भाग निकला। दीघा थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार लोगों में एजेंसी के कर्मचारी हैं।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
पुलिस शराब की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तत्काल प्रभाव से एजेंसी को सील कर दिया गया है। वहीं, फरार निलेश यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में शराब के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। बता दें शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद राज्य भर में पुलिस द्वारा शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी चल रही है। कई बड़े होटलों और बैंक्वेट हॉल में छापेमारी की गई और शराब बरामद होने पर उसे सील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *