मधुबनी में BJP नेता के घर से शराब की बड़ी खेप मिली, बाप-बेटे बेचते थे

पटना : बिहार के सत्तारूढ़ी दल बीजेपी (BJP) नेता के घर से भारी मात्रा में शराब मिली है। मधुबनी जिले के चभच्चा चौक स्थित शकील अहमद के घर से शराब की खेप बरामद हुई है। पुलिस ने भाजपा नेता शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। शकील भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री हैं। पुलिस ने इससे पहले उनके बेटे मो. आसिफ को गिरफ्तार किया था। प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि भाजपा नेता के घर से 45 बोतल बीयर और अंग्रेजी-नेपाली शराब की दर्जनों बोतलें मिली हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि नेता के बेटे मो. आसिल को शराब बेचते पकड़ा गया था। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है। शुक्रवार को स्टेशन मोहल्ला स्थित दिनेश मुखिया के घर मो. आसिफ शराब की डिलीवरी करने पकड़ा गया था। मो. आसिफ के पास से पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की थी। पूछताछ में उसने शराब बेचने की बात स्वीकार की थी और इसमें अपने पिता शकील अहमद की संलिप्तता बताई थी। इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता के घर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में शराब मिली है। पुलिस ने शराब खरीदने वाले दिनेश मुखिया के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है। पूरे मामले में भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें पार्टी से हटाया गया है। काफी पहले से वह पार्टी में सक्रिय नहीं हैं। पुलिस ने जब पूछा कि उन्हें कब हटाया गया तो उन्होंने कहा कि यह प्रदेश स्तर के नेता ही बताएंगे।

बारात में हर्ष फायरिंग में दूल्हे के भाई को लगी गोली
औरंगाबाद में बारात में हर्ष फायरिंग में गोली दूल्हे के भाई को लग गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे जमुहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदीयाही गांव की है। हसनबार गांव निवासी इंद्रदेव यादव के बेटे अजय यादव की बारात ओबरा प्रखंड अंतर्गत छोटकी कदीयाही गांव में भोला यादव के घर गई थी। बराती-शराती मिलन के दौरान देवी मंदिर के पास हर्ष फायरिंग हुई। गोली दूल्हे के भाई अशोक यादव की कमर में लग गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हर्ष फायरिंग करने के जुर्म में गिरफ्तारी की जाएगी।

बेगूसराय में बड़ा हादसा, एक की मौके पर मौत
बेगूसराय में रविवार को बड़ा सड़का हादसा हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत की है। यहां खड़े ट्रक में दूध टैंकर टकरा गई। इसमें टैंकर का ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी अस्पताल में दोनों को ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। जबकि खलासी की गंभीर स्थिति बनी है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर ली। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत चालक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलहा निवासी 21 वर्षीय लालबाबू के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *