Covid-19: तीसरी लहर से बचने का एक ही तरीका, एक साल तक नहीं करें कोई आयोजन

पटना : कोरोना की दूसरी लहर आने वाली है। दूसरी लहर के प्रकोप को देखने के बाद तीसरी लहर के भय से सबकी चिंता बढ़ी है। ऐसे विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि सरकार अपनी भूमिका सुधार ले तो तीसरी लहर से बचना संभव है। नेशनल कोविड टास्क फोर्स के सदस्य प्रो. के. श्रीनाथ रेड्‌डी ने कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए आम लोग कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को अपना लें। वहीं, सरकार अगले एक साल तक सभी बड़े आयोजन को बंद कर दे और करा दे। सरकार तत्काल एक साल के लिए सभी रैलियां, धार्मिक आयोजनों, बड़ी पार्टियों, शादी समारोह आदि पर पूरी तरह रोक लगा दे। ऐसे करने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद कम हो जाएगी और वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़ने से संक्रमण का खतरा भी कम होता जाएगा।

तीसरी लहर नहीं आए, यह सिर्फ हम पर करता है निर्भर
पिछले हफ्ते ही कोरोना की तीसरी लहर आने की बात कहने वाले प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने कहा कि हम इस महामारी से बचना है तो कोरोना से जुड़ी सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा। सिर्फ हम भी कड़े कदम उठाकर तीसरी लहर को रोक सकते हैं। अगर, हर आदमी कोरोना की सभी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करे तो तीसरी लहर नहीं आ सकती है। इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रल बायोलॉजी के निदेशक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इस साल हमने शुरुआत में इतनी ढिलाई बरती की, उसका नतीजा तीन महीनों से भुगत रहे हैं। एक बड़ी आबादी को टीकाकरण करने और सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रही हम इस प्रकोप से बच सकते हैं।

कुछ विशेषज्ञों की राय अलग
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कुछ विशेषज्ञों की राय अलग है। वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज सहय सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन के प्रमुख डॉ.प्रो. जुगल किशोर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी लहर की स्थिति कठिन है। एक से डेढ़ महीने में संमक्रमण की रफ्तार पूर्वोत्तर भारत की तरफ बढ़ेगी। जबकि दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थन, मध्यप्रदेश आदि में ऐसी स्थिति फिर नहीं होगी। अगर, वायरस का कोई नया वैरियंट आया तो ही तीसरी लहर आ सकती है।

बिहार में पहले दिन 18 से अधिक उम्र वाले 79238 को लगा टीका
बिहार में रविवार से 18 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण शुरू हो गया है। पहले दिन सूबे में 79238 लोगों को टीके का पहला डोज लगा। 18 से 44 उम्र के सभी लोगों को कोविशील्ड टीका दिया गया। 624 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया है। पहले दिन ज्यादातर केंद्रों पर परेशानी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *