पटना: गोपालगंज जहरीली शराब पीने से 10 लोगों के मौत मामले में एसपी ने कार्रवाई की है। एसपी ने एक थानेदार और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है। जिले के महम्मदपुर, कुशहर और तुरहा टोले में शराब पीने से 10 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि डीएम ने 9 लोगों की मौत और 7 लोगों के बीमार पड़ने की पुष्टि की है। डीएम द्वारा शराब पीने की पुष्टि किए जाने के बाद एसपी ने उक्त कार्रवाई की है। बता दें बेतिया में भी शराब पीने की वजह से 8 लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों जिलों को मिलाकर अबतक 17 लोगों की जान जा चुकी है।
शराबकांड को लेकर चिराग ने राष्ट्रपति शासन की मांग की
गोपालगंज में शराब पीने से 17 लोगों की मौत से आहत सांसद चिराग पासवान ने दिवाली नहीं मनाई। साथ ही राष्ट्रपति से बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की। लोजपा रामविलास पार्टी के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ने भी जदयू सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश की शराबबंदी की सच्चाई हर दिन सामने आ रही है। उनकी लापरवाही से डेढ़ दर्जन परिवारों में खुशियां गम में तब्दील हो गईं हैं। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि चिराग पासवान के अलावा पूरी पार्टी में कोई भी दिवाली नहीं मनाई। हमारी पार्टी शोक संतप्त परिवारों के गम में शामिल है।