पटना। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 72 दिन बाद आज जेल से बाहर निकल रहे हैं। जमानत के बाद की सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लोअर कोर्ट में 10 लाख रुपए का जुर्माना और एक-एक लाख रुपए का दोल बेल-बॉन्ड भरने के बाद उनका रिलीज ऑर्डर होटवार जेल में प्रोड्यूस कर दिया जाएगा। इसके बाद वो बाहर आ जाएंगे और फिर दिल्ली स्थित बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर रहेंगे।
डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को 6 दिन पहले 22 अप्रैल को जमानत मिल गई थी। लेकिन, हाईकोर्ट का ऑर्डर लोअर कोर्ट तक पहुंचने की प्रक्रिया में लगभग 6 दिन का समय लग गया। जमानत के ऑर्डर की कॉपी मंगलवार को अदालत की आदेश वेबसाइट पर अपलोड किया गया। बुधवार को निचली अदालत को फैक्स किया गया। इसके बाद बेल बॉन्ड और जुर्माना भरने की प्रक्रिया पूरी की गई।
एम्स में इलाज करा रहे लालू प्रसाद की सेहत में सुधार है। उनका क्रिएटनिन लेवल भी 4 पर आ गया है और कंट्रोल में है। ऐसे में डॉक्टर पहले ही उन्हें डिस्चार्ज करने पर अपनी सहमति दे चुके हैं। जमानत की प्रक्रिया पूरी होते ही लालू हॉस्पिटल से बाहर आ जाएंगे। लालू परिवार के एक करीबी सूत्र की मानें तो लालू हॉस्पिटल से पहले दिल्ली स्थित अपनी बेटी मीसा भारती के आवास जाएंगे।
डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव 15 फरवरी को दोषी करार दिए गए थे। इसके बाद उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया था।
मीसा के आवास में दो दिन तक वे अपनी हेल्थ का आंकलन करेंगे। इसके बाद 30 अप्रैल को उनके पटना आने की संभावना है। इसके लिए उनके परिजनों की तरफ से तैयारी की जा रही है। उनकी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए उन्हें चार्टर प्लेन से दिल्ली से पटना लाने की तैयारी की जा रही है। पूरी तैयारी लगभग आखिरी चरण में है।
राजद में मचे घमासान के बीच लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शुक्रवार को अपने पिता के पास दिल्ली जा सकते हैं। वे खुद अपने लालू प्रसाद को रिसीव करने दिल्ली जाएंगे और वहां पार्टी की स्थिति की जानकारी देंगे। वे कब और कैसे दिल्ली जाएंगे फिलहाल इसको गोपनीय रखा जा रहा है।
राजद की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गए एक सप्ताह भी नहीं हुआ, जदयू ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों को रिटर्न गिफ्ट के रूप में न्यौता भेज दिया है। जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से गुरुवार को पटना के हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। आयोजक मो. सलीम परवेज जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं। उन्होंने सभी दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया है। खास बात यह है कि लालू प्रसाद के चार सदस्यों के नाम से अलग-अलग आमंत्रण पत्र भेजा गया है।