अमेरिका ने भारत से मांगी दवा, मोदी बोले- पहले अपनी जनता को देखेंगे, फिर आपकी मदद करेंगे

पटना : कोरोना महामारी से तबाह हो रहा अमेरिका ने भारत से मदद की गुहार लगाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना मरीजों को दी जाने वाली रोग निरोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन की मांग की है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अपने देशवासियों को देखूंगा, फिर जितना हो सकेगा, आपकी मदद करूंगा। बता दें भारत में फिलहाल कोरोना के 3300 मरीज हैं। पिछले 12 घंटों में 302 नए मामले आए हैं। अब तक 77 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 267 मरीज ठीक हुए हैं।

अमेरिका में चल रहा कोरोना का तीसरा स्टेज
बता दें अमेरिका में कोरोना का तीसरा स्टेज चल रहा है। माना जाता है कि कोरोना तीसरे स्टेज में सबसे अधिक फैलता है। हाल में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि अमेरिका में अगले कुछ दिनों में करीब 1.80 लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में अपने देशवासियों को बचाने के लिए ट्रंप ने मोदी के आगे हाथ फैलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *