Lockdown Effects : 1500 आईआईटी छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी दे चुकी कंपनियां अब नहीं रख रहीं

पटना : कोरोना महामारी के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए दुनिया भर जारी लॉकडाउन का कुप्रभाव अब नौकरियों पर दिखने लगा है। मामला आईआईटी के छात्रों से जुड़ा है। आईआईटी दिल्ली, आईआईआईटी के छात्रों को जॉब ऑफर कर चुकी कंपनियां अब उन्हें रखने को तैयार नहीं है। जॉब ऑफर करने वाली विदेशी कंपनियों का मेल आया है, जिसमें वे उम्मीदवारों को रखने में असमर्थता जता रहे हैं। इस संबंध में आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. राम गोपाल राव ने बताया कि करीब 1500 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ था।

चीनी कंपनियों ने न सैलरी काटी, न हटाया
कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की शुरुआत चीन से हुई। चार माह में चीनी कंपनियों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन वहां की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को चारों महीने का वेतन दी और नौकरी से भी किसी को नहीं हटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *