Awadhesh Mishara in Babul-Bihar Aaptak

भोजपुरी सिनेमा के ‘अमरीश पुरी’ कहे जाने वाले अवधेश मिश्रा की फ़िल्म ‘बाबुल’ 24 को होगी रिलीज

पटना। भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अवधेश मिश्रा व निर्माता रत्नाकर कुमार की एक और बेहतरीन फ़िल्म ‘बाबुल’ रिलीज को तैयार है। यह फ़िल्म क्रिसमस से एक दिन पहले यानी 24 दिसम्बर को रिलीज होगी। फ़िल्म को देशभर की सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। यह एक सामाजिक और पारिवारिक फ़िल्म है, जिसका निर्देशन खुद अवधेश मिश्रा ने किया है। इस फ़िल्म के रायटर भी हैं और स्क्रीनप्ले भी उन्होंने ही लिखा है।

फ़िल्म ‘बाबुल’ की तो इसकी कहानी मानवीय संवेदनाओं को उभारने वाली है और यह दर्शकों के लिए एक संदेश छोड़ने वाली फिल्म भी होगी। जब अवधेश मिश्रा इस फ़िल्म की ड्राइविंग सीट पर हैं, तो बेशक फ़िल्म में हेल्दी एंटरटेनमेंट के साथ स्ट्रांग मैसेज भी होगा और मेकिंग में क्लास भी नज़र आने वाली है। फ़िल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर चर्चा काफी है और इसके रिलीज की अब तैयारी भी शुरू हो चुकी है।

‘बाबुल’ का निर्माण वर्ल्डवाइड के बैनर से हो रहा है और इसके प्रस्तुतकर्ता वर्ल्डवाइड के साथ जितेंद्र गुलाटी हैं। फ़िल्म का खूबसूरत म्यूजिक साबिर सुल्तान खान, हितेश सोनिक और साजन मिश्रा का है। लिरिक्स आशुतोष तिवारी, बोद्धव्य, ए एम तुराज़ का है। सिंगर अमीर खान और शवाब साबिर, नाज़िम अली सिद्दीकी, रेखा भारद्वाज, स्निग्धा सरकार व ऐश्वर्या मजूमदार हैं। डीओपी जग्गी पाजी, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। फ़िल्म में अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, शशि रंजन, अनिता रावत, देव सिंह, संतोष पहलवान, रोहित सिंह मटरू, हीरा यादव, अम्बिका वाणी, बबलू खान, कमलकांत मिश्रा कमलेश मिश्रा और प्रीति सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *