Corona new variant Omicron in India-Bihar Aaptak

Stay Alert: यही हाल रहा तो ब्रिटेन की तरह भारत में हर दिन मिलेंगे 14-15 लाख कोरोना के मरीज

पटना : कोरोना के नए स्ट्रेन ओमिक्रॉन के फैलने के बाद हर कोई तीसरी लहर से आशंकित है। ऐसे में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने चेतावनी दी है कि जैसे यूरोप में डेल्टा वैरिएंट हावी हो रहा, वैसे ही भारत में महामारी कहर बरपा सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी तरह भारत को आबादी की दृष्टिकोण से देखने पर यहां हरदिन 14-15 लाख नए संक्रमित सामने आने की आशंका है। उन्होंने कहा कि देश में जब दूसरी लहर आई थी, तब हर दिन चार लाख संक्रमित मिल रहे थे। यह भी कहा कि फ्रांस में 80 प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, मगर वहां मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है। इस हिसाब से भारत में हर दिन 13 लाख मरीज तो मिलेंगे ही।

वीके पॉल ने बताया कि नार्वे में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहां महामारी के नए चरण के संकेत मिल रहे हैं, जिसे हमें भूलना नहीं है। गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण ने तीसरे दिन भी रिकार्ड तोड़ दिया है। शुक्रवार को यहां 93045 नए मरीज मिले हैं। जबकि एक दिन में मरने वालों की संख्या 111 हो गई है। एक दिन पहले यूके में 88 हजार नए मरीज मिले थे। अपने देश में अब तक 1.1 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। 1.47 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *