Electioin in UP, Punjab, Uttarakhand, Goa-Bihar Aaptak

यूपी, पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 मार्च को आएंगे परिणाम

पटना। चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी में सात चरण में चुनाव होेंगे। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 403, पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 सीटों पर मतदान होगा।

चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इन चुनावों में कुल 18.34 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं। इस बार 24.9 लाख मतदाता ऐसे होंगे, जो पहली बार मतदान का इस्तेमाल करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए चुनावों में जाने वाले राज्यों के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशकों, स्वास्थ्य सचिवों, वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर तारीखों का ऐलान किया जा रहा है।

पंजाब में विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च 2022 को पूरा हो रहा है। चुनावों में इस बार मुख्य रूप से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी का गठबंधन सक्रिय है। वहीं, पंजाब के 22 किसान संगठनों ने भी अलग मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

निर्वाचन आयोग ने पंजाब में वेलेंटाइन-डे के दिन यानी 14 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव की घोषणा की है। पंजाब में चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 21 जनवरी को जारी होगा। 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे, 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 10 मार्च को चुनावी नतीजे आएंगे। सभी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन नामांकन की सुविधा रहेगी। वहीं 15 जनवरी तक किसी प्रकार की रैली, नुक्कड़ सभा जैसी गतिविधियों की अनुमति नहीं रहेगी। ताजा आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में 82 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 46 फीसदी को दूसरी डोज लग चुकी है। राज्य में 2.1 फीसदी कोरोना पॉजीटिविटी रेट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *