पटना : साउथ अफ्रीका की टीम भारत से पहला टेस्ट मैच हार गई है। इसी दिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज सह विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने संन्यास ले लिया। मैच हारने के बाद क्विंटन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिए जाने की घोषणा की। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। क्विंटन ने कहा कि उनकी पत्नी पहली बार मां बनने वाली हैं और वह इस समय अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। कहा कि मैंने काफी अपने भविष्य और परिवार के बारे में सोचा फि यह फैसला लिया है। मेरे लिए पहली प्राथमिकता परिवार ही है।
29 साल की ही उम्र में लिया संन्यास
क्विंटन डी कॉक की उम्र महज 29 साल है। इतने कम समय में संन्यास से हर कोई हैरान है। मगर, क्विंटन ने अपने कॅरियर के दिनों को याद करते हुए कहा कि यह वक्त काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। खुशी है कि देश के लिए प्रतिनिधित्व किया। फिलहाल मुझे इससे भी कोई प्यारी चीज मिल गई है, जिसे वक्त देना मेरे लिए जरूरी है।
2014 में किया था डेब्यू
क्विंटन डी कॉक ने 2014 में ही अंतर्राष्ट्री क्रिकेट में डेब्यू किया था। यह बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और साउथ अफ्रीका टीम के विकेटकीपर भी। इन्होंने 54 टेस्ट मैचों में 38.82 की एवरेज से 3300 रन बनाए हैं। कुल 91 पारियां खेलीं, जिसमें 6 शतक और 22 अर्ध शतक मारे हैं।