Omicron Coronavirus in Patna Bihar-Bihar Aaptak

बिहार में मिला ओमिक्राॅन का पहला केस, पटना का 26 वर्षीय युवक हुआ संक्रमित

पटना। कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्राॅन का कहर पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। खतरनाक व नया वैरियंट ओमिक्राॅन अब बिहार में भी आ गया है। जी हाँ, बिहार में ओमीक्राॅन का पहला मामला सामने आया है। राजधानी पटना के किदवईपुरी इलाके के रहने वाले 26 वर्षीय युवक में ओमीक्राॅन की पुष्टि हुई है। ओमीक्राॅन मरीज की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय सिंह द्वारा की गयी है।

इस मामले की जानाकरी पटना जिलाधिकारी को भी दे दी गयी है। बताया जा रहा है कि किदवईपुरी (IAS कॉलोनी) का रहने वाला यह युवक विदेश से आए हुए अपने भाई से मिलने दिल्ली गया था। उसका भाई भी दिल्ली में क्वारंटीन है। ओमीक्राॅन का लक्षण पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने उसे क्वारंटीन कर दिया है।

खबर के अनुसार दिल्ली से मुलाकात कर यह युवक बिहार आया। इसकी तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद इसका सैंपल लिया गया। जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजा गया, जहां से रिपोर्ट आयी है जिसमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। अब प्रशासन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस व्यक्ति में ओमिक्रॉन पाया गया है वह फिलहाल बिहार में नहीं है। संक्रमित व्यक्ति से पटना सिविल सर्जन कार्यालय की स्पेशल टीम ने फोन पर बातचीत की है। संक्रमित व्यक्ति ने बताया है कि वह बिहार आया ही नहीं है। हालांकि उसका पता पटना के किदवईपुरी इलाके का है।

पटना का यह युवक अपने भाई को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव करने गया था। विदेश से लौटे उसके भाई में ओमिक्रॉन पाए जाने के बाद दिल्ली में ही रोक लिया गया था, जबकि रिसीव करने गया भाई पटना वापस आ गया था। कांटैक्ट ट्रेसिंग के दौरान ये पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद जिनोम सीक्वेसिंग में इनकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।

पटना में ओमिक्रॉन के मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। निर्देश दिया गया है सुबह से ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू कर दें। डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य कर्मियों क्लोज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने अलग से सर्विलांस टीम के गठन का निर्देश दिया है। खबर है जल्द ही बिहार में भी सेमी लॉकडाउन जैसी स्थिति लगायी जा सकती है। बता दें कि पूरे देश में 1,159 मरीज ओमीक्राॅन के मिल चुके हैं। देश में लगभग 49 दिनों के बाद कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 13,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में जबरदस्त तेजी आई है। एक दिन में 132 सक्रिय मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। अकेले राजधानी पटना में 60 मरीज मिले हैं।

बिहार में गुरुवार को मिले संक्रमितों में सबसे अधिक पटना में 60 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि गया में 46, बक्सर तथा मुंगेर में 5-5, जमुई तथा जहानाबाद में 3-3, मधेपुरा, रोहतास तथा अन्य राज्यों के दो-दो और दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, सहरसा तथा सारण में एक-एक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में भी कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। खबर है कि राज्य जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *