पटना : लेह, लद्दाख में तैनात सेना के जवान को कोरोना होने के बाद सेना की सभी तरह की भर्तियां और रैलियां रद्द कर दी गईं हैं। 20 मार्च को होने वाले सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) को कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही सेना के आलाअधिकारियों ने घर से लौटने वाले या कहीं बाहर से आने वाले की पूरी जांच कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही किसी भी संदिग्ध को अन्य सैनिकों से अलग रखने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि देश में कोरोना के अब तक 147 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि इस महामारी से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
मिलिट्री इंस्टीट्यूट में एक ऑर्मी ऑफिसर को क्वारंटाइन में
बता दें कि लेह, लद्दाख में तैनात 34 साल के जवान को कोरोना वायरस होने के साथ ही मिलिट्री इंस्टीट्यूट में भी एक आर्मी ऑफिसर को क्वारंटाइन करके रखा गया है। बता दें कि यह ऑफिसर दो मार्च को छुटि्टयां मनाकर वापस ड्यूटी पर आया था। हालांकि इनमें अब तक कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला है।