कोरोना का कहर इस बार खूब बरपा है। ऐसा कोई शहर नहीं, जहाँ हाहाकार नहीं मचा हो। हालाँकि, कोरोना की दूसरी लहर अब शांत हो गयी है। ऐसे में राज्य जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में लगी हुई हैं। असम सरकार ने उन विधवाओं के लिए एक कल्याणकारी योजना की घोषणा की, जिन्होंने अपने पतियों को कोरोना महामारी के दौरान खो दिया।
अपनी सरकार के एक माह पूरा होने पर किया ऐलान
दरअसल अपनी सरकार के एक माह पूरा होने के अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत बिस्व सरमा ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक विधवा को ढाई लाख रुपये की एकमुश्त आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया। डॉ. सरमा ने कहा कि हमने कोरोना संक्रमण के चलते अपने पति को खोने वाली प्रत्येक विधवा को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 2.5 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता देने का फैसला किया है।
The ongoing #COVID19 pandemic has come at a huge human cost. We can’t bring back the ones we lost along the way, but our government will do everything possible to stand with those affected.
We promise to take care of you during this difficult hour. pic.twitter.com/9h7ZiO285R
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 10, 2021
अरुणोदय योजना और विधवा पेंशन के लिए होंगी पात्र
इसके अलावा सभी विधवाएं अरुणोदय योजना और विधवा पेंशन के लिए पात्र होंगी। इस तरह प्रति माह अरुणोदय योजना के तहत 830 रुपये प्रति माह, विधवा पेंशन से 300 रुपये, इसके अलावा एकमुश्त सहायता के रूप में प्रत्येक को 2.5 लाख रुपये दिय़े जाएंगे।