कोरोना से पति को खोने वाली महिलाओं को 2.5 लाख की मदद देगी असम सरकार

कोरोना का कहर इस बार खूब बरपा है। ऐसा कोई शहर नहीं, जहाँ हाहाकार नहीं मचा हो। हालाँकि, कोरोना की दूसरी लहर अब शांत हो गयी है। ऐसे में राज्य जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में लगी हुई हैं। असम सरकार ने उन विधवाओं के लिए एक कल्याणकारी योजना की घोषणा की, जिन्होंने अपने पतियों को कोरोना महामारी के दौरान खो दिया।

अपनी सरकार के एक माह पूरा होने पर किया ऐलान
दरअसल अपनी सरकार के एक माह पूरा होने के अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत बिस्व सरमा ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक विधवा को ढाई लाख रुपये की एकमुश्त आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया। डॉ. सरमा ने कहा कि हमने कोरोना संक्रमण के चलते अपने पति को खोने वाली प्रत्येक विधवा को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 2.5 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता देने का फैसला किया है।

अरुणोदय योजना और विधवा पेंशन के लिए होंगी पात्र
इसके अलावा सभी विधवाएं अरुणोदय योजना और विधवा पेंशन के लिए पात्र होंगी। इस तरह प्रति माह अरुणोदय योजना के तहत 830 रुपये प्रति माह, विधवा पेंशन से 300 रुपये, इसके अलावा एकमुश्त सहायता के रूप में प्रत्येक को 2.5 लाख रुपये दिय़े जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *