होर्डिंग, बैनर व जिंगल के माध्यम से राज्य में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी से शुरु होगा। यह 17 फरवरी तक चलेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार इस बार सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह से संबंधित तैयारियों के लिए मंगलवार को परिवहन विभाग, विश्वेशरैया भवन सभागार में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के विभिन्न स्टेक होल्डर-सीआईडी, नगर विकास एवं आवास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, तथा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आईआईटी, बीआईटी, एनआईटी, एनसीसी, बीमा कंपनी, ऑटो मोबाइल कंपनी इत्यादि के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।

एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न तकनीकी संस्थानों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान राज्य और जिला स्तर पर हर दिन विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के साथ वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न काॅलेजों, तकनीकी संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस एवं ऑटो मोबाइल कंपनियों द्वारा विशेष जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर चलेगा वाहन जांच अभियान
एनएच/एसएच पर विशेष वाहन जांच अभियान का आयोजन किया जाएगा। हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर जांच अभियान चलाया जाएगा। हेलमेट-सीटबेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच, प्रेशर हाॅर्न/मल्टी ट्यून हाॅर्न, हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट आदि विषेष जांच अभियान का आयोजन जिला और राज्य स्तर पर किया जाएगा। इस दौरान सड़क सुरक्षा नियम के उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी।

होर्डिंग, बैनर और जिंगल के माध्यम से भी चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
सड़क सुरक्षा माह के दौरान होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। पटना सहित सभी जिलों के मुख्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता होर्डिंग लगाए जायेंगे। पूरे माह तक लगातार विभिन्न रेडियो चैनलों पर सड़क सुरक्षा पर बने जिंगल का प्रसारण किया जाएगा।

Bihar Transport Department-BiharAaptak
मौके पर राज्य परिवहन आयुक्त श्रीमती सीमा त्रिपाठी, प्रशासक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम श्री श्याम किशोर, संयुक्त सचिव पंकज कुमार, ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी आदि उपस्थित थे।

नेत्र जांच शिविर लगा 5 हजार ड्राइवरों को निःशुल्क बांटा जाएगा चश्मा
सड़क सुरक्षा माह के दौरान बस, आॅटो और ट्रक के वाहन चालकों के स्वास्थ्य जांच के साथ नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जांच के बाद जरूरतमंद ड्राइवर के बीच मुफ्त में चश्मा का भी वितरण किया जाएगा। परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिलों में कम से 5000 बस, आॅटो, ट्रक के वाहन चालकों के आंखों की जांच की जाएं एवं जांचोपरांत आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क चश्मा दिया जाए। एनएमसीएच, पीएमसीएच, एम्स एवं रेडक्राॅस के माध्यम से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।

महत्वपूर्ण जगहों पर करायी जाएगी सड़क सुरक्षा संबंधित वाॅल पेंटिंग
सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए पटना सहित अन्य जिलों में वाॅल पेंटिंग का कार्य कराया जाएगा। पटना में काॅलेज ऑफ़ आर्ट एंड क्राफ्ट, पटना के सहयोग से वाॅल पेंटिंग का कार्य कराया जाएगा। रोड सेफ्टी एम्बेस्डर के माध्यम से जिलों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर राज्य परिवहन आयुक्त श्रीमती सीमा त्रिपाठी, प्रशासक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम श्री श्याम किशोर, संयुक्त सचिव पंकज कुमार, ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *