पटना : इस महीने में अब 18 दिन ही बैंक खुलेंगे। एक नवंबर को रविवार की छुट्टी थी। आज सभी बैंक खुले हैं। जबकि मंगलवार को दूसरे चरण के मतदान को लेकर बैंक बंद रहेंगे। फिर पर्व और त्योहार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में इस महीने 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि सभी बैंकों में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। ऐसे में इस महीने चार और रविवार हैं- 8, 15, 22 और 29 नवंबर, जिस दिन बैंक बंद रहेंगे। 14 नवंबर को दूसरा शनिवार और दीपावली है। चौथा शनिवार 28 नवंबर को है।
इन त्योहारों पर बैंकों में रहेगी छुट्टी
16 नवंबर को भैया दूज है। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके बाद 20 और 21 नवंबर को छठ है। इस दिन भी बैंकों में छुट्टी होगी। फिर 30 नवंबर को गुरुनानक जयंती पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में विद्यार्थी, नौकरी पेशे वाले लोग और बिजनेसमैन अपने-अपने काम निपटा लें। ताकि बैंकों की छुट्टी में काम जरूरी काम नहीं फंसे।