Gujrat CM Bhupendra Patel-Bihar Aaptak

पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए सीएम, कल लेंगे शपथ, डिप्टी सीएम पर सस्पेंस

पटना। भाजपा हमेशा ही कुछ अलग करती है। रेस में कोई और होता है और कुर्सी किसी और को थमा दी जाती है। गुजरात में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मुख्यमंत्री पद के लिए कभी नितिन पटेल तो कभी मनसुख मंडाविया तो कभी सीआर पाटिल का नाम आगे चल रहा था, पर किसे पता था कि गांधीनगर स्थित भाजपा मुख्यालय में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए चल रही बैठक में सबसे पीछे बैठा शख्स राज्य की कमान संभालेगा। जी हां, गुजरात के नए सीएम बनने वाले हैं भूपेंद्र पटेल।

बता दें कि इस बार भी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने चैंकाने वाली अपनी परंपरा जारी रखी। विजय रूपाणी के सीएम पद से इस्तीफे के बाद डिप्टी सीएम नितिन पटेल सहित जिन छह दावेदारों के नाम सामने आ रहे थे, पर उनसे अलग अप्रत्याशित तौर पर रविवार को विधायक दल की हुई बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगी। अब गुजरात के नए मुख्यमंत्री 59 वर्षीय भूपेंद्र पटेल होंगे। सोमवार को वे पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। हालांकि उपमुख्यमंत्री पद के लिए सस्पेंस अब भी बरकरार है। देखना है नंबर दो की कुर्सी किसे मिलती है।

भूपेंद्र पटेल कडवा पाटीदार हैं। वह पाटीदार समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास को समर्पित संगठन सरदारधाम विश्व पाटीदार केंद्र के न्यासी भी हैं। भूपेंद को सीएम बनाकर भाजपा ने गुजरात के पाटीदार समुदाय को अपने फेवर करने का पूरा इंतजाम कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 59 वर्षीय भूपेंद्र पटेल 12वीं पास हैं। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है। भूपेंद्र पटेल के नाम पर कोई भी क्रिमिनल केस नहीं है।

दरअसल, शनिवार को 2016 से गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर काबिज विजय रुपाणी ने अचानक सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। रुपाणी ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर अपने पद से इस्तीफा दिया था और अब रविवार को हुई बैठक में भूपेंद्र का नाम चुन लिया गया है। अगले साल अक्टूबर-नवंबर में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद विजय रुपाणी को 7 अगस्त 2016 को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था और उन्हीं के नेतृत्व में भाजपा ने 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था।

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सोमवार को राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। सत्तारूढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि भूपेंद्र पटेल कल अकेले ही शपथ लेंगे। पार्टी संगठन के साथ चर्चा के बाद अगले एक-दो दिन में मंत्रियों के नामों की घोषणा होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी डिप्टी सीएम पोस्ट के लिए कोई चर्चा नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *