जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर, बादल फटने से 4 की मौत

पटना : जम्मू-कश्मीर में कुदरत ने कहर बरपाया है। बारामूला के कफरनार बहक इलाके में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। जबकि एक शख्स लापता है। एसडीआरएफ की टीम ने चार शव को बरामद कर लिया है। मृतकों में शहनाज बेगम, नाजिया अख्तर, आरिफ हुसैन और तारिक अहमद खारी शामिल हैं। बक्करवाल समुदाय के सदस्य हाजी बशीर बक्करवाल निवासी राजौरी से संबंधित हैं। इनकी तलाश जारी है। डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के ने बताया कि राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। कफरनार बहक इलाका शहर से दूर है, जिस कारण यहां मोबाइल कनेक्टिविटी काफी कमजोर है।

27 और 28 जुलाई को होंजर डच्चन में आई थी बाढ़
इससे पहले 27 किश्तवाड़ के दूरस्थ इलाके होंजर डच्चन में 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश से बाढ़ आ गई थी। इसमें 19 लोग बह गए थे। उनमें आठ महिलाएं भी थीं। घटना के बाद किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अशोक शर्मा के निर्देश पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य चलाया था। तब बचाव दल ने सात शव बरामद किए थे। वहीं, 17 लोगों की जान बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था।

ये लोग अब भी हैं लापता
बाढ़ में लापता हुए लोग अब तक नहीं मिले हैं। इनमें साजा बेगम, खुर्शीद अहमद, फिदा हुसैन, मो. शरीफ, अलमिना तबस्सुम, मटा बेगम, गुलाम मोहम्मद, फजल हुसैन, बशीर अहमद, तारिक हुसैन, जरीना बेगम, माला बेगम, फातिमा बेगम, बेगम, शकीर हुसैन, गुलाम अहमद, जुबेदा बानो, खालिद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *