Dr Rajeev Kumar Singh and Khushbu Singh-Bihar Aaptak

Big Breaking : डॉ राजीव कुमार सिंह व पत्नी खुशबू सिंह भेजे गए जेल, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

पटना। और आखिरकार कई दिनों से चल रहा उठापटक के बीच पटना के फेमस फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह को जेल भेज दिया गया। जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर भाड़े के गुंडों को सुपारी देकर मरवाने की कोशिश करने के आरोप में दोनों पति-पत्नी को पटना पुलिस ने जेल भेज दिया। पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार पुलिस को डाॅ राजीव सिंह व उसकी पत्नी खुशबू सिंह के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं।

बता दें कि गत शनिवार की सुबह जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर सुबह-सुबह गोली चली थी। हाालांकि इस गोलीबारी में विक्रम बाल-बाल बच गया। बुरी तरह घायल होने के बाद वह खुद ही किसी तरह पीएमसीएच पहुंचा, जहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है। पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा के अनुसार मिहिर के जरिये इस घटना अंजाम दिया गया था। तीन शूटरों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह को जेल भेज दिया है, वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

डाॅ राजीव कुमार सिंह और पत्नी खुशबू सिंह की गिरफ़्तारी के बाद मामले की जानकारी देते पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा।

पटना पुलिस ने अपनी जांच में एक अहम खुलासा किया है। पहले जहां बताया गया कि डाॅ राजीव कुमार सिंह की पत्नी व जिम ट्रेनर विक्रम सिंह के बीच 1100 काॅल किए गए थे, वहीं अब पता चला है कि दोनों के बीच 1875 कॉल हुए थे। बता दें कि डाॅ राजीव की पत्नी और जिम ट्रेनर के बीच संबंध थे, जिस कारण यह गोलीबारी करवाई गई थी। जिम ट्रेनर विक्रम सिंह का आरोप था कि इससे पहले भी कई बार उसे मारने की कोशिश की गई थी।

Physiotherapist Dr Rajeev Kumar Singh and Khushbu Singh in Police Custody-Bihar Aaptak
Dr Rajeev Kumar Singh and Khushbu Singh (FILE PHOTO)

जिम ट्रेनर विक्रम राजपूत को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी। पटना पुलिस ने इस मामले में जिम ट्रेनर द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए डॉक्टर डॉक्टर राजीव सिंह और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था, जिसे आज जेल भेज दिया गया। पूरे मामले में पटना पुलिस ने तीन कॉन्ट्रैक्ट किलरों को भी गिरफ्तार किया। इनलोगों ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें डॉक्टर और उनकी पत्नी द्वारा जिम ट्रेनर को गोली मारने के लिए सुपारी दी गई थी।

पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि गोली मारने के लिए कॉन्ट्रैक्ट लेने वाले अपराधियों ने ढाई लाख रुपये में सुपारी ली थी। गिरफ्तार किए गये अपराधियों ने खुद यह बात पुलिस के सामने स्वीकार किया। पटना एसएसपी ने दावा किया कि पुलिस के पास डॉक्टर और उनकी पत्नी के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं। ऐसे में अब डॉक्टर और उनकी पत्नी का बचना मुश्किल है।

Dr Rajeev Kumar Singh and Khushbu Singh-Bihar Aaptak
Dr Rajeev Kumar Singh and Khushbu Singh (FILE PHOTO)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *