पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम 6 बजे से देश को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा। आज जरूर जुड़ें। बता दें कोरोना काल में राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सातवां संबोधन होगा। सबसे पहले प्रधानमंत्री ने 24 मार्च की रात 8 बजे देश को संबोधित किया था। तब उन्होंने संपूर्ण लॉकडाउन के ऐलान किया था। इसके बाद फिर उन्होंने संबोधन दिया और लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा की।
कोरोना काल में त्योहारों को लेकर कर सकते हैं संबोधित
प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन को लेकर माना जा रहा है कि कोरोना काल में त्योहारों को लेकर अनलॉक के उल्लंघन पर जनता को संबोधित कर सकते हैं। चूंकि त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और अनलॉक के उल्लंघन से कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ सकता है। राहत की बात है कि तीन महीनों बाद सोमवार को एक दिन में कोरोना के 50 हजार से कम मरीज मिले हैं। ऐसे में कहीं इसकी संख्या में वृद्धि नहीं हो जाए, इसलिए संयमित तौर पर त्योहारों को मनाने की अपील कर सकते हैं।