Bihar ByElection in Kusheshwarsthan Tarapur-Bihar Aaptak

बिहार उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान व तारापुर से कांग्रेस ने उम्मीदवारों का किया ऐलान, पढ़िए किसे मिला टिकट

पटना। बिहार विधानसभा की दो खाली सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर राज्य में गरमागर्मी शुरू हो गई है। बरसात के दिनों में भी सियासी पारा पूरी तरह गरम है। आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में दरार हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव की दोनों सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। दरअसल, इन दोनों सीटों पर आरजेडी ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है।

मंगलवार की शाम कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक ने दिल्ली से ही बिहार विधानसभा की दो खाली सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। मुकुल वासनिक की ओर से जारी लेटर के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने मुंगेर जिले के तारापुर सीट से राजेश कुमार मिश्रा और दरभंगा जिले की सुरक्षित सीट कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया है। अब इन दोनों नाम की घोषणा के बाद बिहार में सियासी पारा उफान पर है। अब देखना है इस दो सीटों पर महागठबंधन की जीत होती है या सत्तापक्ष की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *