Induction Meet in Magadh Mahila College-Bihar Aaptak

मगध महिला काॅलेज के इंडक्शन मीट में शशि शर्मा ने कहा- कॉलेज यूनिफॉर्म में रहने से छेड़खानी की घटनाएं भी कम

पटना। राजधानी पटना के मगध महिला कॉलेज में मंगलवार को सत्र 2021-2024 के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। दो सत्र में आयोजित इस मीट में पहले सत्र में ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंस की छात्राओं को बुलाया गया, वहीं दूसरे सत्र में सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्स में नामांकित छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर छात्राओं को संबोधित करती हुईं प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) शशि शर्मा ने कहा कि छात्राओं को सबसे पहले अनुशासन में रहना सीखना चाहिए। अगर आप अनुशासित हैं तो सफलता आपके कदम चूमेगी।

मगध महिला कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) शशि शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह तीन साल आपके व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह आपके जीवन की नीव है, जिस पर आपका भविष्य निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि यह आपके जीवन का स्वर्णिम दौर है और सभी छात्राओं के जीवन में यह समय बेहद ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस समय का सदुपयोग करने के लिए टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देना होगा, आपको यह जानना होगा कि जो समय बीत जाता है वह समय दोबारा नहीं वापस आता। आपको अपने समय के महत्त्व को पहचानना है। शशि शर्मा ने कहा कि आपकी सोच ही आपको सकारात्मक या नकारात्मक बनता है। यह आपके वक्तित्व निर्माण का माध्यम है। प्राचार्य ने सभी छात्राओं को साफ निर्देशित किया कि महाविद्यालय में सभी छात्राएं कॉलेज यूनिफॉर्म में ही आएंगी अन्यथा महाविद्यालय नियमानुसार उनका परिचय पत्र जमा ले लिया जाएगा और उन्हें कॉलेज प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

मगध महिला कॉलेज में छात्राओं को संबोधित करती हुईं प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) शशि शर्मा।

मगध महिला कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर शशि शर्मा ने कहा कि कॉलेज यूनिफार्म पहनने से छात्र जीवन में एक अनुशासन आता है। सबसे बड़ी बात लड़कियां जब कॉलेज यूनिफॉर्म में सड़क पर निकलती हैं, तो उनसे छेड़खानी की घटनाएं भी कम होती हैं। उन्होंने छात्राओं से हमेशा अनुशासित रहने को कहा, ताकि वे हर फील्ड में सफल हों।

प्राचार्य डाॅ शशि शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्व होता है। ऐसे में कॉलेज यूनिफार्म पहनने से छात्र जीवन में एक अनुशासन आता है। इसके साथ ही लड़कियां जब कॉलेज यूनिफॉर्म में सड़क पर निकलती है, तो उनसे छेड़खानी की घटनाएं भी कम होती हैं। उन्होंने लड़कियों से कहा कि सभी छात्राएं अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं और पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। लड़कियां अगर बेहतर शिक्षा ग्रहण करेंगी, तो एक बेहतर समाज का निर्माण होगा।

इस अवसर पर मौजूद डॉ पुष्पांजलि खरे ने कॉलेज के नियमों से छात्राओं को अवगत कराया। अंग्रेजी विभाग डॉ खुशबू कुमारी ने छात्राओं को कॉलेज की आधारभूत संरचना के बारे में बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सौजन्य से कॉलेज मिले नव निर्मित छात्रावास को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। पोलिटिकल साइंस विभाग की प्रोफेसर पुष्पलता कुमारी व डॉ कुमारी रूपम ने बताया एवं छात्राओं को एनएसएस से जुड़ने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागाध्यक्ष समेत सभी शिक्षत एवं छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

मगध महिला कॉलेज में मंगलवार को आयोजित इंडक्शन मीट में छात्राएं व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *