डिप्टी सीएम पर वसूली का आरोप, जदयू विधायक बोले-जांच बैठाइए सब सामने आ जाएगा

पटना : उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर सहयोगी दल के विधायक ने ही वसूली का आरोप लगाया है। जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि डिप्टी सीएम भागलपुर बाजार में बैठकर पैसे की वसूली कर रहे हैं। जांच बैठाइए सब मामला सामने आ जाए। दरअसल, शनिवार को विधायक गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया था। इसमें उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तारकिशोर प्रसाद लगातार भागलपुर का दौरा कर रहे हैं। सरकार पता लगाए कि तारकिशोर प्रसाद क्यों बार-बार भागलपुर आ रहे हैं? क्या माजरा है? किनके साथ घूम रहे हैं? कौन हैं, वे लोग जिनसे बंद कमरे में बात कर रहे हैं? फिर गोपाल ने कहा कि यह सभी लोग दलाल किस्म के हैं। उनके घर डिप्टी सीएम भोजन कर रहे हैं और पैसे की उगाही कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने भागलपुर में बैठकर पैसे वसूलने के अलावा कुछ नहीं किया है।

बीजेपी तारकिशोर को पद से हटाए
विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि बीजेपी जल्द तारकिशोर प्रसाद को डिप्टी सीएम के पद से हटाए। गोपाल ने कहा कि बीजेपी अपने स्तर से मेरे सभी बातों की जांच करा लें। विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले लोजपा प्रत्याशियों के घर डिप्टी सीएम खाना खाते हैं। खाना खाने के बहाने क्या-क्या हो रहा है, उसकी जांच करा ले। विधायक ने कहा कि बीजेपी के कई नेता उनके पास फोन कर बताते हैं कि डिप्टी सीएम भागलपुर दौरे पर आने पर उन्हें भी नहीं पूछते हैं। विधायक ने कहा कि वे किसी से नहीं डरते हैं। सरकार ठीक से जांच कराए तो डिप्टी सीएम के कारनामे उजागर हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *