Tarkishore Prasad and Renu Devi Corona Positive-Bihar Aaptak

तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी भी कोरोना पाॅजिटिव, नीतीश कुमार ने टाली ‘समाज सुधार यात्रा’

पटना। बिहार में कोरोना बम फूट चुका है। पिछले एक वीक से लगातार मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार को राज्य भर में 893 मामले सामने आए, वहीं सिर्फ पटना में 565 लोग संक्रमित मिले। डराने वाली बात यह रही कि इनमें 40 सिर्फ बच्चे ही थे। अब आज की बड़ी खबर सामने आ रही है कि राज्य के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। इन दोनों के साथ अशोक चौधरी और उत्पाद मंत्री सुनील कुमार भी पाॅजिटिव मिले हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है। बिहार सरकार के चार मंत्री कोरोना संक्रमित हो गये हैं। राज्य की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद, अशोक चौधरी और उत्पाद मंत्री सुनील कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं, कोरोना की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार यात्रा स्थगित कर दी है। कल ही नीतीश कुमार ने अपनी कोर कमेटी की मीटिंग के बाद राज्य में 21 जनवरी तक नाइट कफ्र्यू लगाने का निर्णय लिया था।

नीतीश कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री अशोक चैधरी के साथ ही उनके कई परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में सभी तत्काल आइसोलेट और क्वारंटीन हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए गए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ बाढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले इन सभी की मंगलवार को कोविड जांच के लिए सैंपल्स लिए गए थे। सूत्रों की मानें तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए मंत्रियों में अशोक चौधरी और सुनील कुमार भी शामिल हैं। बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस से फैलने वाले संक्रमण की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। इसे देखते हुए नीतीश सरकार ने कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी हैं। हालांकि सूत्रों से खबर मिल रही थी कि सभी स्कूल काॅलेज बंद कर दिए जाएंगे और सख्त पाबंदी लगेगी, पर सिर्फ नाइट कफ्र्य लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *