पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राजधानी पटना की पांच विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान हुआ। पांच विधानसभा क्षेत्रों में 54.48 प्रतिशत वोट पड़े। जो पिछले साल चुनाव से सिर्फ 2 प्रतिशत कम है। इसके साथ 79 प्रत्याशियों की हार-जीत ईवीएम में कैद हो गई। बाहुबली विधायक अनंत सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू समेत कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हैं।
निर्वाचन विभाग के मुताबिक बाढ़ में पिछले चुनाव से ज्यादा मतदान हुआ है। यहां 56 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि 2015 के चुनाव में बाढ़ में 55.30 प्रतिशत वोट पड़े थे। पटना जिले के शेष विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत घटी है। मोकामा में 55.29 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछली बार यहां 56.96 प्रतिशत वोट डाले गए थे। इसी तरह मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार 57.71 प्रतिशत और इस बार 52 प्रतिशत ही मतदान हुआ। पालीगंज में भी पिछली बार से 2.79 प्रतिशत कम मतदान हुआ है।
2010 में 48.47 ही हुआ था मतदान
कोरोना संक्रमण के बावजूद पटना जिले में इस चुनाव में ज्यादा मतदान हुआ है। 2010 की तुलना में 6 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गए हैं। जिले में 2010 में 48.47 प्रतिशत वोट पड़े थे। जबकि इस बार 54.64 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।
ऐसे में मोकामा विधानसभा क्षेत्र में एक प्रतिशत, बाढ़ में चार प्रतिशत, पालीगंज में तीन प्रतिशत और बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में चार प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है। निर्वाचन विभाग के मुताबिक चुनाव को लेकर सूबे में 26 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे। जबकि सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 86 कंपनियां तैनात थीं।