एक घंटे में जारी होगा बिहार चुनाव का डेट, आयोग 12:30 में करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

पटना : निर्वाचन आयोग दोपहर 12:30 बजे बिहार विधानसभा चुनाव का डेट जारी कर देगा। मुख्य चुनाव आयोग सुनील अरोड़ा उक्त समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद चुनाव का पूरा शिड्यूल जारी होगा। बता दें बुधवार को (21 सितंबर) को मुख्य चुनाव आयुक्त और उप निर्वाचन आयुक्त ने सूबे के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों (डीएम) के साथ बैठक की थी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में सुनील अरोड़ा ने जिलावार चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी। साथ ही कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। इतना ही नहीं कोरोना को लेकर चुनाव से जुड़े मानकों में थोड़ा बदलाव होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था-महामारी में चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि बिहार में मतदाताओं की संख्या बहुत अधिक है। यहां करीब 7.29 करोड़ मतदाता हैं।

ईवीएम की चेकिंग की हुई थी समीक्षा
21 सितंबर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों (डीएम) ईवीएम और वीवीपैट की जांच के बाद उसे सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया था। उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने तमाम जिलों के ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग की समीक्षा की थी। बता दें बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे। ऐसा माना जा रहा था कि चुनावी शिड्यूल अक्टूबर में जारी होगा, लेकिन सितंबर के तीसरे हफ्ते में आयोग पूरी तिथि जारी कर रही है। आयोग ने पहले भी कहा था कि 21 नवंबर से पहले चुनाव पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *