कृषि बिल के विरोध में तेजस्वी ट्रैक्टर लेकर निकले, पप्पू ने एनएच-19 किया जाम

पटना: राज्यसभा में पारित नए कृषि बिल के विरोध में शुक्रवार की सुबह राजधानी पटना की सड़कों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्रैक्टर लेकर निकले। तेजस्वी ने ट्रैक्टर चलाया और एनडीए सरकार पर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एनडीए सरकार लगातार गरीब और किसान विरोधी फैसले ले रही है। केंद्र की मोदी सरकार को संख्या बल का इतना गुमान है कि बगैर किसानों, संगठनों और राज्य सरकार से राय-मुशवरा किए कृषि क्षेत्र का भी निजीकरण, ठेका प्रथा कर रही है।

पप्पू यादव ने सड़क पर की आगजनी
इधर, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कृषि बिल के विरोध में हाजीपुर में जढुआ चेक पोस्ट के पास एनएच-19 को जाम कर दिया। सड़क पर आगजनी की। पप्पू ने कहा कि कृषि बिलों के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध बढ़ता जा रहा है। आज इस बिल के खिलाफ किसान कर्फ्यू कर देश भर में चक्का जाम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *