पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों के एलान से कुछ मिनट पहले ही पटना में बवाल शुरू हो गया है। पटना बीजेपी कार्यालय में जमकर हंगामा शुरू हो गया है। बीजेपी और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हो रही है। नए कृषि बिल का का विरोध करते जाप कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय में घुस गए। यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। बीजेपी कार्यकर्ताओं और जाप कार्यकर्ताओं में जमकर लाठी और डंडे चले हैं, जिसमें कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हाजीपुर में जाप ने किया है उग्र प्रदर्शन
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार की सुबह हाजीपुर में जमकर हंगामा किया है। वहां भी सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया है। बता दें इससे पहले भी बीजेपी कार्यकर्ता और जाप कार्यकर्ता के बीच मारपीट हो चुकी है।