बिहार चुनाव : नीतीश के निश्चय संवाद के केंद्र में रहा मंदिर और कब्रिस्तान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में प्रचार की सरगरमी तेज हो गई है। सोमवार को जदयू ने भी चुनावी बिगुल फूंका। जदयू लाइव डॉटकॉम के जरिए नीतीश कुमार के निश्चय संवाद कार्यक्रम के केंद्र में मंदिर और कब्रिस्तान रहा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कब्रिस्तान और मंदिर दोनों की घेराबंदी कराई। 8064 कब्रिस्तान में से 6299 की घेराबंदी की गई। वहीं, मंदिरों से लगातार चोरी हो रही मूर्तियों को देखते हुए मंदिरों की घेराबंदी कराई। 226 मंदिरों की घेराबंदी हो चुकी है। 112 मंदिरों की घेराबंदी का काम जारी है। 48 के घेराबंदी करने की प्रक्रिया चल रही है।

पहले लोग गाड़ी में राइफल दिखाते चलते थे
नीतीश कुमार ने अपने कार्यक्रम में एक बार फिर जंगलराज का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले सामूहिक नरसंहार होते थे। लोग गाड़ी में राइफल दिखाते चलते थे। साथ ही अपने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। नीतीश ने कहा कि इलाज से लेकर मौत तक की स्थिति में चार लाख रुपए मुआवजा देना तय किया गया। प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया। कोरोना मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *