पटना : कोरोना वायरस से संक्रमित एक आईएएस की मौत हो गई। 52 वर्षीय आईएएस सुशील कुमार मौर्य दोबारा कोरोना से संक्रमित हुए थे। उन्हें 27 अगस्त को लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। वह आइसोलेशन वार्ड में थे। लेकिन, स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सुशील उत्तरप्रदेश कैडर के अधिकारी थे और भाषा विभाग में विशेष सचिव के पद पर थे।
कई जिलों में रह चुके थे डीएम
सुशील कुमार मौर्य बस्ती और जौनपुर समेत कई जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) रह चुके थे। इसके अलावा मैनपुरी, सुल्तानपुर, गाजीपुर, बलिया में एसडीएम, एडीएम और सीडीओ रहे थे। इनके दो बच्चे और पत्नी है। आईएएस अधिकारी की मौत पर एसोसिएशन के अलावा कई नेताओं ने शोक जताया है।