पटना : भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं। बिहार चुनाव में वह कैमूर में दोपहर 12 बजे से चुनावी सभा करेंगे। यहां योगी एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे। इसके बाद योगी की दूसरी सभा दोपहर 2 बजे से अरवल में होगी। फिर उस दिन की आखिरी सभा दोपहर सवा तीन बजे से बिक्रमगंज में होगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी चुनावी 23 अक्टूबर से शुरू हो रही है। नरेंद्र मोदी सासाराम से अपनी चुनावी सभा की शुरुआत कर रहे हैं। इसके बाद वह पटना, दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में भी चुनावी सभा करेंगे।
पहले चरण में योगी की 6 रैलियां
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार चुनाव में कुल 18 सभाएं करेंगे। इनमें 6 सभाएं पहले चरण के चुनाव के लिए होंगी। एक दिन में योगी तीन सभाएं करेंगे। पहली सभा कैमूर, अरवल और बिक्रमगंज में होगी। गौरतलब है कि पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को है। दूसरे चरण का 3 नवंबर और आखिरी व तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को है।