बिहार पंचायत चुनाव: दरंभगा में एसएसपी पर हमला, पूर्णिया में बूथ पर लाठीचार्ज

पटना: बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में शुक्रवार को जमकर बवाल मचा। दरभंगा जिले की बहेड़ी में मतदान के दौरान एसएसपी के काफिले पर हमला किया गया। पथराव में एसएसपी के एस्कॉर्ट की दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। बहेड़ी प्रखंड की हावीडीह उत्तरी पंचायत के बांसडीह गांव में बूथ के निरीक्षण के दौरान एसएसपी बाबूराम के काफिले पर पथराव किया गया। बूथ के बाहर काफी संख्या में असामाजिक तत्व खड़े थे, जिसे पुलिस ने भगाया था। इससे आक्रोशित होकर असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया। वहीं, पूर्णिया जिले के भवानीपुर प्रखंड की बसंतपुर चिंतामणि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के बेटे को पुलिस ने डमी ईवीएम के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुखिया प्रतिनिधि के बेटे पर लोगों से जबरन वोट डलवाने का आरोप है। इसी पंचायत के बूथ नंबर नौ पर पुलिस ने इकट्‌ठा असामाजिक तत्वों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया है।

लखीसराय में बूथ पर सो रहे थे दारोगा
लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड की धीरा पंचायत में मदान के दौरान दारोगा कुर्सी पर सो रहे थे। बूथ नंबर 19 पर मतदान की शुरुआत होने के समय दारोगा सो रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इधर, नवादा जिले में वोट देने के लिए दबाव बनाने को लेकर मुखिया समर्थकों और ग्रामीणों में मारपीट हुई है। इसके बाद ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया। बता दें शुक्रवार को सूबे के 35 जिलों के 50 प्रखंडों की 756 पंचायतों के 10659 बूथों पर मतदान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *