नीरज चोपड़ा का भाला सबसे महंगा बिका, पीएम मोदी के तोहफे की नालामी पूरी

पटना : प्रधानमंत्री के तोहफे की ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस नीलामी में सबसे महंगा नीरज चोपड़ा का भाला बिका है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज के भाले की बोली 1.5 करोड़ रुपए लगी है। भवानी देवी की ऑटोग्राफ वाली फेंस की 1.25 करोड़ रुपए की बोली लगी है। सुमित अंतिल के भाले की 1.2 करोड़ रुपए की बोली लगी है। इतना ही नहीं टोक्यो 2020 पैरालंपिक खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाले अंगवस्त्र की बोली 1 करोड़ रुपए लगी है। लवलीना बोरगोहेन के बॉक्सिंग ग्लव्स की बोली 91 लाख रुपए लगी है। इसके अलावा सरदार पटेल की मूर्ति की सबसे अधिक बोली लगी है। 140 लोगों ने सरदार पटेल की मूर्ति की बोली लगाई है। गणेश जी की लकड़ी की मूर्ति की 117 बोली लगाई गई है। पुणे मेट्रो लाइन की स्मृति चिह्न की 104 और विजय लौ स्मृति चिह्न की 98 बोलियां लगीं हैं।

नीरज ने पीएम मोदी को अपना भाला दिया था उपहार
टोक्यो ओलंपिक से भारत आने के बाद नीरज चोपड़ा ने अपना भाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरूप दिया था। इसके बाद ही भाला समेत अन्य भारतीय एथलीटों द्वारा इस्तेमाल होने वाले ओलंपिक सामानों को ई-नीलामी शुरू की गई थी। बता दें नीरज चोपड़ा का भाला नॉर्डिंक स्पोर्ट्स ने बनाया है। बाजार में इसकी कीमत 80 हजार रुपए है। पूरी नीलामी में 1348 स्मृति चिह्न रखे गए थे। इनके लिए 8600 बोलियां लगाई गईं हैं। नीलामी की प्रक्रिया 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चली है। नीलामी के पैसों से नमामि गंगे योजना के तहत गंगा घाटों की सफाई होगी। पिछली बार 2019 में 2770 वस्तुओं की नालामी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *