पीएम मोदी की रैली में पटना गांधी मैदान में हुए बम ब्लास्ट पर 27 को आएगा फैसला

पटना: 27 अक्टूबर 2013 में राजधानी पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हुए ब्लास्ट पर 27 अक्टूबर को फैसला आएगा। भाजपा की हुंकार रैली के दौरान सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। इस मामले की सुनवाई अब पूरी हो गई है। एनआईए कोर्ट में आठ साल तक सुनवाई चली। पटना एनआईए कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद अब 27 अक्टूबर को फैसला सुनाया जाएगा। मतलब सिर्फ तारीख को सीरियल बम ब्लास्ट हुए, उसी दिन उसका फैसला आएगा। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान हुए ब्लास्ट में छह लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 89 लोग घायल हुए थे। इस सीरियल बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी समेत 10 लोगों के खिलाफ एनआईए कोर्ट चार्जशीट दायर की गई थी। कांड के सभी आरोपी पटना के बेऊर जेल में बंद हैं।

21 अगस्त 2014 को इन लोगों पर दर्ज हुई थी चार्जशीट
सीरियल बम ब्लास्ट के करीब 10 महीने पर एनआईए की टीम ने 21 अगस्त 2014 को आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इसमें हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी, नोमान अंसारी, मो. मुजिबुल्लाह अंसारी, मो. इम्तियाज आलम, अहमद हुसैन, फकरुद्दीन, मो. फिरोज असलम, इम्तियाज अंसारी, मो. इम्तिकार आलम, अजहरुद्दीन कुरैसी और एक नाबालिग के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इन सभी 10 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई पूरी हो गई है। वैसे इस मामले में जुवेनाइल बोर्ड ने एक आरोपी को तीन साल पहले ही कैद की सजा सुनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *