पटना : बिहार पुलिस के 11880 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने सोमवार को रिजल्ट जारी कर दिया है। सीएसबीसी ने लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। इसके बाद उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता की जांच होगी। इसके लिए सीएसबीसी ने बहाली से पांच गुणा ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाया है। यानी करीब 58264 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा देंगे। शारीरिक परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक प्रतिस्पर्धा है। शारीरिक परीक्षा 15 अप्रैल को ही गर्दनीबाग स्टेडियम में होनी थी। लेकन, लॉकडाउन की वजह ये परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। बता दें कि कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 12 जनवरी और 8 मार्च को हुई थी। 11880 पदों के लिए 13 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे।
10वीं पास के लिए भी सरकारी नौकरी का मौका
10वीं पास विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। ग्रामीण डाक सेवक के 4166 पदों के लिए वेकैंसी निकली है। इंडिया पोस्ट ऑफिस ने मध्यप्रदेश पोस्टल सर्किल में 2834, उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में 724 और हरियाणा पोस्टल सर्किल में 608 पदों के लिए आवेदन मांगा है। 18 से 40 साल का व्यक्ति आवेदन कर सकता है। आवेदक रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में पेमेंट कर सकते हैं।