पटना: बिहार का दूसरा और पटना का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण को शुक्रवार को मंजूरी मिल गई। बिहार कैबिनेट इसे स्वीकृति दे दी है। इस डबल डेकर फ्लाईओवर की लंबाई 2.2 किलोमीटर होगी। यह पटना के कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक बनेगा। इस बीच पीएमसीएच के पास फ्लाईओवर से नीचे उतरने की व्यवस्था होगी। पथ निर्माण विभाग के अपर सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि एनआईटी मोड़ से कारगिल चौक आने के लिए एक फ्लोर होगा और कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ जाने के लिए एक फ्लोर रहेगा। दोनों ही फ्लोर दो लेन के होंगे। इसके निर्माण पर करीब 422 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
पीएमसीएच के पास उतरने के लिए होगी व्यवस्था
इसके अलावा पथ निर्माण विभाग ने करबिगहिया फ्लाईओवर के ऊपर एक और फ्लाईओवर बनाने की योजना पर काम शुरू कर चुका है। फिलहाल कागजी कार्यवाही पूरी होगी। जल्द ही निर्माण धरातल पर दिखने लगेगा। बता दें राजधानीवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार नए-नए फ्लाईओवरों का निर्माण किया जा रहा है।