पटना : राजधानी पटना के बिहटा में एयरपोर्ट का निर्माण अगले साल मार्च से शुरू हो जाएगा। इसके लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में टेंडर निकाला जाएगा। टेंडर मिलने के तीन महीने के अंदर कार्यकारी एजेंसी को निर्माण कार्य शुरू करना होगा। बता दें राज्य सरकार ने सिविल एनक्लेव के लिए 108 एकड़ जमीन एयरपोर्ट ऑथोरिटी को दी है। इसकी चारदीवारी का 10 प्रतिशत ही काम बचा है। बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने सात करोड़ रुपए से जमीन की घेराबंदी की है। गौरतलब है कि इस महीने दरभंगा में एयरपोर्ट की शुरुआत हो चुकी है। यहां से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट उड़ रही है।
आठ एकड़ जमीन भी दी जा सकती है
सरकार पहले ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी को 108 एकड़ जमीन दे चुकी है, लेकिन इतनी जमीन में पार्किंग और निर्माण की समस्या है। ऐसे में आठ एकड़ जमीन भी दी जा सकती है। इतनी जमीन सरकार अधिगहीत करेगी। बता दें जमीन की कमी के कारण ही रनवे का विस्तार रुका पड़ा है। यहां फिलहाल एयरपोर्ट का रनवे 2700 मीटर लंबा है। 3300 मीटर का रनवे सुविधाजनक माना जाता है, इसलिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने सरकार से 126 एकड़ जमीन और मांग रही है।