भाजपा नेताओं और पुलिस में ठनी, एमएलसी बोले-थानाध्यक्ष की वर्दी उतार देंगे, ऑडियो वायरल

पटना : औरंगाबाद में भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को सांसद सुशील कुमार सिंह समेत तमामा भाजपा नेताओं ने थाने के सामने धरना दिया था। अब एमएलसी राजन सिंह ने कहा कि वह थानाध्यक्ष की वर्दी उतार देंगे। ऐसा कहते हुए एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल ऑडियो में रफीगंज थानाध्यक्ष के प्रति आक्रोश जताते हुए एमएलसी कह रहे हैं कि थानाध्यक्ष होश में आओ। यह हमारी सरकार है और हम अपने कार्यकर्ता पर पुलिसिया बर्बरता बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं को अपमान करोगे तो वर्दी उतार देंगे।

शराब पीने व सड़क जाम के आरोप में बंद है कार्यकर्ता
बता दें कि दो दिन पहले रफीगंज थाना क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ता शिवनारायण साव को पुलिस ने सड़क जाम करने और शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस दिन चार और लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। भाजपा नेताओं का कहना है शराबी चार लोगों को थाने से ही बेल देकर छोड़ दिया गया, जबकि निर्दोष शिवनारायण साव को पुलिस पकड़ी हुई है। रविवार को भाजपा नेताओं ने पुलिस स्टेशन को दलाली का अड्‌डा भी बताया था। साथ ही पुलिस पर वसूली करने का आरोप लगाया था।

थानाध्यक्ष बोले – मैं सभी जांच के लिए हूं तैयार
इधर, विवाद में फंसे थानाध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने बिल्कुल कानूनी प्रक्रिया के तहत शिवनारायण को पकड़ा है और अब कोर्ट की सुनवाई के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं और वह सभी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *