क्रिकेटर आकाश को समिति ने किया सम्मानित, टूर्नामेंट जीतकर लौटे हैं घर

भागलपुर। विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति की ओर से ग्रीन सिटी कॉलोनी में पूजा समिति के अध्यक्ष के आवास के सामने क्रिकेटर आकाश कुमार का अभिनंदन सह सम्मान समारोह किया गया। मंजूषा कला संयोजक उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्वारा आकाश को मंजूषा अंग वस्त्र और मंजूषा मास्क देकर सम्मान किया गया। इस दौरान केंद्रीय पूजा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पूरे देश में दूसरा स्थान पाकर अाकाश ने अंग क्षेत्र का अभिमान बढ़ाया है। केंद्रीय पूजा समिति मंजूषा कला के साथ खिलाड़ी के प्रोत्साहन के लिए काम करेगी। ताकि यहां के कलाकारों और खिलाड़ियों का हौसला बढ़े। पूजा समिति के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल ने कहा कि “ना हारना जरूरी है ना जीतना जरूरी है जीवन एक खेल है खेलना जरूरी है” जो तूफानों से लड़ते हैं, वे दुनिया बदलते हैं। जरूरत है कि खिलाड़ियों और कलाकारों को अपना जमीर जिंदा रखकर मुकाम हासिल करने की। समारोह के दौरान समिति के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार उपाध्यक्ष, महासचिव सचिव शंकर राय, उपाध्यक्ष सह मंजूषा कला संयोजक प्रदीप कुमार, संरक्षक शरद कुमार वाजपेई, वरिष्ठ अधिवक्ता संघ विधि प्रकोष्ठ भाजपा पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी, जयदेव चौधरी, आशुतोष सिंह, अनुज कुमार सिंह, मिंकू बाबा, अनिल कुमार मंडल, मोती बाबू, शुभम सुंदरम, आयुष कुमार, सौरभ रघुवंशी, सहेली, संजना, कृष, श्वेता, रीता, सनी सम्राट आदि थे।

दिल्ली लीगल क्रिकेट लीग में खेले हैं आकाश
आकाश मूल्य रूप से कटिहार जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल भागलपुर के सबौर प्रखंड अंतर्गत ग्रीन सिटी कॉलोनी में रहते हैं। आकाश दिल्ली लीगल क्रिकेट लीग खेले हैं। बिहार से पूर्वांचल एक्सप्रेस टीम से अंडर-19 में आकाश थे। इसमें आकाश के अलावा पटना से हर्ष कुमार थे। इनकी टीम ने टी-20 और वनडे में जीत दर्ज की है। टीम में बिहार से 15 खिलाड़ियां का चयन हुआ था। गौरतलब है कि दिल्ली लीगल क्रिकेट लीग, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *