बीजेपी विधायक के भाई रखते हैं AK-47,बेगूसराय एसपी के खुलासे के बाद राजनीति गरमाई

पटना : बेगूसराय जिले से एके-47 बरामद होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बेगूसराय एसपी के अनुसार बरामद एके-47 बीजेपी विधायक के भाई का है। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बरामद एके-47, 188 जिंदा कारतूस और दो लोडेड मैगजीन बीजेपी विधायक कुंदन सिंह के भाई का है। मंगलवार की दोपहर एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर की रात बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसिया मोहल्ले में एके-47 बरामद हुई थी। एसपी के बताया कि हथियार मंजेश उर्फ बंटी के घर से बरामद हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मंजेश ने पुलिस को बताया कि वह बेगूसराय के सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुंदन के फुफेरे भाई नंदन चौधरी का ड्राइवर है। यह एके-47 विधायक के भाई नंदन चौधरी का है।

बीजेपी विधायक के पिता हैं मेयर
बेगूसराय सदर विधायक के पिता उपेंद्र सिंह वहां के मेयर हैं। उपेंद्र सिंह और उनके भांजे नंदन चौधरी में काफी गहरा संबंध है। हालांकि एके-47 की बरामदगी के बाद मेयर उपेंद्र ने कहा कि उनके भांजे से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें हथियार के इस मामले में किसी तरह की जानकारी नहीं है। इधर, एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मंजेश उर्फ बंटी को एक साल पहले नंदन चौधरी ने एके-47 और गोलियां रखने को दी थीं। एसपी ने कहा कि मुख्य आरोपी नंदन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *