पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज से टीकाकरण को अगले स्तर पर ले जाया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके बुजुर्गों को सोमवार से बूस्टर डोज लगेगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की भी जरूरत नहीं है। आपने दोनों डोज लगवा रखी है तो अपने सर्टिफिकेट और आधार कार्ड केंद्र पर लेकर जाएं, वहां आपको तीसरी डोज लगा दी जाएगी। फिलहाल बुजुर्गों के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर को यह बूस्टर डोज लगेगी। इस बारे में नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव विकासशील ने कहा कि अब सीनियर सिटिजन, फ्रेंटलाइव एवं हेल्थवर्कर के लिए प्रीकॉशन डोज बुक कराने के लिए कोविन पर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट फीचर भी मौजूद है।
एक करोड़ से अधिक लोगों को भेजा गया है रिमांइडर
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों को रिमाइंडर गया है। जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लिए नौ महीने पूरे हो गए हैं, वो बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि तीसरी डोज काफी असरकारक साबित होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का कहना है कि चुनाव में तैनात होने वाले जवान फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में यह डोज लगवा सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम 25 दिसंबर के संबोधन में यह घोषणा कि थी अब बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उनकी घोषणानुसार 10 जनवरी से यह अभियान शुरू किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश ने जारी किया है कि जिस वैक्सीन की दोनों डोज लगी है, अब तीसरी डोज भी उसी वैक्सीन की लगाई जाएगी। अगर, आपने कोवैक्सीन लगवाई है तो तीसरी डोज इसी की लगेगी। वहीं, जिन लोगों ने कोवशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगवाई है, उन्हें कोविशील्ड की तीसरी डोज लगेगी।