BPSC Result:बीपीएससी 65वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी, गौरव सिंह बने टॉपर

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार की दोपहर 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा में गौरव सिंह ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर चंदा भारती और तीसरे नंबर पर सुमित कुमार हैं। परीक्षा में 422 उम्मीदवार थे। बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है। कोई भी उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकता है। बता दें मुख्य परीक्षा के लिए 1142 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था।

BPSC के ये हैं टॉपर्स
गौरव सिंह- रोहतास
चंदा भारती- बांका
वरुण कुमार- नालंदा
सुमित कुमार- मधुबनी
अविनाश कुमार सिंह- समस्तीपुर
एस. प्रतीक- मोतिहारी
आदित्य कुमार- भोजपुर
अनामिका- गोपालगंज
आशीष कुमार अग्रवाल- बेतिया

शुभम की तरह टॉपर गौरव भी पुणे में
ये महज संयोग भी हो सकता है कि यूपीएससी रिजल्ट के बाद पूरा देश शुभम कुमार को खोज रहा था। उनका एड्रेस खंगालने पर बिहार के कटिहार का निकला, मगर खोजबीन करते जब मीडिया के लोग उनके गांव पहुंचे तो पता चला की फिलहाल शुभम महाराष्ट्र के पुणे में हैं। ठीक उसी तरह रोहतास के रहनेवाले गौरव सिंह ने बीपीएससी परीक्षा में टॉप किया है। मगर फिलहाल वो पुणे में रहते हैं। पेशे से गौरव मैकेनिकल इंजीनियर हैं। शुभम कुमार ने भी आईआईटी से इंजीनियरिंग की थी।

बीपीएससी 65वीं परीक्षा का परिणाम। टॉप-10 लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *