पटना : दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी कंपनियों ने अपने-अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का ऑर्डर दिया है। इस महामारी का संक्रमण नहीं बढ़े, इसलिए वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने के लिए बीएसएनएल ने एक घोषणा की है। कंपनी ने घर से काम करने वालों को एक महीने का मुफ्त ब्रांडबैंड सेवा देने का निर्णय लिया है। कंपनी के मुताबतिक नए ग्राहक अगर कॉपर केबल कनेक्शन लेते हैं तो उन्हें उसे लगाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। ग्राहक को बस एक मोडम लेना होगा। कंपनी के निदेशक विवेक बंजाल ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को एक महीने मुफ्त ब्रांडबैंड सेवा दी जाएगी। यह उनको मिलेगा, जिनके पास बीएसएनएल लैंडलाइन और कोई ब्रांडबैंड नहीं है।
कागजात का भी पेंच नहीं, कहीं जाना भी नहीं पड़ेगा
बता दें कि लोगों को घर में यह पूरी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। किसी भी ग्राहक को बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है। न ही कोई कागजी प्रक्रिया करनी है। ग्राहक बीएसएनएल के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर यह सेवा ले सकते हैं।