पटना : दुनिया में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरा बॉलीवुड सतर्कता बरत रहा है। एक दिन पहले ही बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की लापरवाही के कारण दर्जनों लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। लेकिन, एक्टर अनुपम खेर ने यह गलती नहीं की। चार महीने बाद न्यूयॉर्क से लौटने के बाद अनुपम खेर खुद को कॉरन्टाइन कर लिए। एक्टर अपनी मां से भी नहीं मिलें। उन्होंने वीडियो कॉलिंग कर अपनी मां से बात की। इसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर दी है।
हमदोनों को बुरा लग रहा, लेकिन इस माहौल में जरूरी
वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा है कि मैं अपनी मां से नहीं मिलने गया तो वह बेहद नाराज हुईं, लेकिन फिर इस महामारी के एहतियात को समझ गईं। अनुपम ने लिखा कि हमदोनों को बुरा लग रहा है, लेकिन आज के माहौल में यह जरूरी है।