युवा गलतफहमी में नहीं रहें, कोरोना आपको भी ले लेगा चपेट में : Who

पटना : कोरोना वायरस को युवा बेहद हल्के में ले रहे हैं। युवा ऐसा मान रहे हैं कि उन्हें यह वायरस संक्रमित नहीं करेगा। लेकिन, यह बिल्कुल गलत है। डब्ल्यूएचओ ने खुद युवाओं को चेतावनी दी है कि इस गलतफहमी से बाहर निकल जाएं कि कोरोना आप पर अटैक नहीं करेगा। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इस महामारी से मरने वालों में बुजुर्ग हैं, लेकिन अस्पताल में सबसे ज्यादा युवा ही भर्ती हैं। इसकी जानकारी डब्ल्यूएचओ के चीफ टेडरॉस एडहानोम घेब्रेसिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। इन्होंने कहा कि आप लोग कहीं आने-जाने को लेकर बेहद सजग रहें और हो सके तो घर से बाहर नहीं निकलें।

सोशल नहीं फिजिकल डिस्टेंस की जरूरत
डब्ल्यूएचओ ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि आपको सोशल डिस्टेंस नहीं, बल्कि फिजिकल डिस्टेंस बनाने की जरूरत है। बता दें कि इस वायरस के कारण दुनिया भर में अब तक 11402 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 275997 लोग संक्रमित हैं। वहीं, 91952 मरीज ठीक भी हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *