Bihar Bus Service-Bihar Aaptak

कोरोना के नाम पर दोगुना भाड़ा वसूले तो बस का परिमट होगा रद्द

पटना। कोविड के नाम पर सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में दोगुना भाड़ा वसूली करने वाले बस संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के तहत उनसे जुर्माना लिया जाएगा तथा वाहनों को जब्त एवं परमिट भी रद्द किया जाएगा। इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक को निर्देश दिया है।

परिवहन मंत्री शीला कुमारी के अनुसार बसों में निर्धारित दर से अधिक भाड़ा वसूली को लेकर कई जिलों से शिकायतें मिल रही है। बताया जा रहा है कि जब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जब बसें चल रहीं थी, तब भी दोगुना भाड़ा लिया जा रहा था अब, जबकि पूर्ण क्षमता के साथ बसों का परिचालन किया जा रहा है फिर भी दोगुना भाड़ा लिया जा रहा है। बस चालकों द्वारा मनमाना भाड़ा वसूल किये जाने से यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यह विभागीय निर्देशों की अवहेलना है। बस संचालकों द्वारा दोगुना भाड़ा लिया जाना गैर कानूनी है।

इस पर कार्रवाई के लिए सभी जिलों में विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। जांच में मनमाना भाड़ा वसूली की शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित बस मालिकोंध्चालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा एवं बसों को जब्त करने के साथ परमिट रद्द करने की भी कार्रवाई की जा सकती है।

सभी बस संचालकोंध्चालकों को निर्देश दिया गया है कि 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के प्रावधान के पहले जो किराया लिया जा रहा था वहीं लिया जाएगा। जांच अभियान के क्रम में संबंधित जिला परिवहन पदाधिकारी और एमवीआई द्वारा यात्रियों से फीडबैक भी लिया जाएगा। अधिक बस भाड़ा से संबंधित शिकायत हो तो संबंधित जिले के जिलाधिकारी या जिला परिवहन पदाधिकारी से कर सकते हैं।

आपको जानना जरूरी

  • वर्तमान में 100 प्रतिशत सीट पर यात्रा की अनुमति होने पर भी कुछ बस मालिकों द्वारा दोगुना भाड़ा लेने की प्राप्त हो रही है शिकायते ।
  • 26 अगस्त से सभी जिलों में चलाया जाएगा विशेष जांच अभियान।
  • जांच अभियान चलाने के लिए परिवहन मंत्री शीला कुमारी एवं परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जिला परिवहन पदाधिकारी और एमवीआई को दिया निर्देश।
  • परिवहन सचिव ने बताया कि मनमाना भाड़ा ध्दोगुना भाड़ा वसूलने पर जुर्मानाध्जब्ती और परमिट रद्द करने की भी की जा सकती है कार्रवाई।
  • परिवहन मंत्री के अनुसार बस चालकों द्वारा कुछ रुट पर निर्धारित दर से अधिक किराया वसूली को लेकर जिलों से मिल रही है शिकायतें।
  • बसों में 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के प्रावधान के पहले जो बस किराया ले रहे थे वहीं किराया लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *