Exhibition by Nagar Nigam Patna-Bihar Aaptak

फ्लिपकार्ट व अमेजॉन के बाद मिंत्रा पर भी दिखेगा पटना की महिलाओं का बनाया प्रोडक्ट

पटना। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत पटना नगर निगम में जुड़ी स्वयंसेवी महिलाओं के द्वारा हस्तनिर्मित कलाकृतियों की एक दिवसीय प्रदर्शनी पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल में लगाई गई। इस दौरान माननीय महापौर सीता साहू, अपर नगर आयुक्त अभिषेक आनंद कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार, स्थाई समिति के सदस्य पार्षद इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के एनयूएलएम डायरेक्टर नीरज कुमार एवं नगर विकास विभाग के परियोजना पदाधिकारी उमाकांत मौजूद थे।

इस प्रदर्शनी के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने महिलाओं के स्टॉल का विजिट किया एवं उनकी कलाकृतियों को देखा। प्रदर्शनी में कुल 25 स्टाल लगाए गए थे, जिसमें 18 पटना के एवं सात नौबतपुर फुलवारी सहित पटना के आसपास के इलाकों के थे महिलाओं के स्टाल में अचार, पापड़, बड़ी, सॉफ्ट टॉय, कपड़े , टिकुली आर्ट, हस्तनिर्मित जूते चप्पल, ज्वेलरी सहित कई वस्तुएं शामिल रही। महापौर श्रीमती सीता साहू ने जहां महिलाओं के कार्य की सराहना की और कहा कि इन्हें आगे प्रोत्साहित करने के लिए लगातार लोन आदि की सुविधा दी जा रही है और आगे भी इसे जारी रखा जाएगा।

डायरेक्टर नीरज कुमार ने कहा की महिलाओं के प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध हो रहे हैं अब इससे मिंत्रा आदि वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए एमओयू की प्रक्रिया की जा रही है महिलाओं के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बाजार मिलने से ना सिर्फ उनकी आमदनी बढ़ेगी और जीवनशैली में सुधार होगा बल्कि वह अपने प्रोडक्ट को बेहतर मार्केट भी उपलब्ध करवा पाएंगी। महिलाओं के कला को इससे एक नया प्लेटफार्म मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *